April 16th, 2024

Is it good for health to drink coffee on an empty stomach in the morning Know when you should be cautious

  • 26

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारत में अधिकतर लोगों के दिन की शुरुआत चाय या कॉफी पीकर होती है। लेकिन क्या ये एक अच्छी आदत है, इस सवाल को लेकर कई बार बहस होती है। कुछ लोग इसे एक अनहेल्दी आदत मानते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे सही मानते हैं। लेकिन क्या इसे खाली पेट पीना सही है? आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं इस सलाव का जवाब और जब कॉफी पीने वालों को सतर्क हो जाना चाहिए। 

क्या सुबह खाली पेट काफी पीना सही है?

जब आप खाली पेट होते हैं तो आपका शरीर कॉफी को तेजी से अबसॉर्ब करता है। जो कैफीन के प्रभाव को तेज कर सकता है, जिससे आप परेशान या चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं। अगर आप सुबह खाली पेट कॉफी पी रहे हैं तो आपको उस कॉफी में थोड़ा सा वर्जिन कोकोनट ऑयल या घी मिला लेना चाहिए। ऐसे में आपको दिन भर एनर्जी की कमी महसूस नहीं होती है और कॉफी आपका स्टैमिना भी बढ़ाती है। पर ये तभी है जब आपको कैफीन से समस्या न होती हो। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अगर आपको कैफीन से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है तो आप कॉफी सुबह पी सकते हैं। हालांकि, किसी भी तरह की समस्या होने पर इसे अवॉइड करें। 

कब हो जाएं सतर्क? 

जरूरी नहीं है कि हर किसी के लिए कॉफी एक ही तरह से काम करें। इसकी वजह से ज्यादातर लोगों को एसिड बनने जैसी समस्या हो सकती है। वहीं जिन लोगों को पहले से पाचन संबंधी समस्या है उन्हें कॉफी पीने से बचना चाहिए। इसे पीने से अपच, सूजन, मतली आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा जब शरीर सबसे पहले कॉफी के संपर्क में आता है, तो ब्लड शुगर नियंत्रण खराब हो सकता है।

Heart Attack And Cardiac Arrest: हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में होता है अंतर, क्या आप जानते हैं?

[ad_2]

Source link

Prev Post

KKR vs RR Pitch Report: कोलकाता की पिच पर जमकर बनेंगे रन या गेंदबाज होंगे हावी? जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

Next Post

It has become difficult for Hardik Pandya to make it to the T20 World Cup has BCCI set a new criteria - Hardik Pandya के लिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना हुआ मुश्किल, क्या BCCI ने सेट किया नया क्राइटेरिया?, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP