April 16th, 2024

Should Dinesh Karthik get a place in the T20 World Cup squad Ambati Rayudu and Irfan Pathan Views on this – Dinesh Karthik को क्या टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मिलनी चाहिए जगह? आपस में भिड़े अंबाती रायुडू और इरफान पठान, Cricket News

  • 16

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिनेश कार्तिक को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए या नहीं? इसको लेकर काफी ज्यादा बहस छिड़ी हुई है। दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए बैटिंग कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उन्होंने ठान लिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड सिलेक्शन से पहले चयनकर्ताओं को बड़ा सिरदर्द देकर रहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दिनेश कार्तिक की पारी की चर्चा हर तरफ हो रही है। दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रन ठोके और इस दौरान पांच चौके और सात छक्के उड़ाए। दिनेश कार्तिक को क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाना चाहिए इस पर अंबाती रायुडू और इरफा्न पठान के बीच लंबी-चौड़ी बहस चली।

अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मैंने उसको बचपन से देखा है, कितना टैलेंटेड है वो। वो माही भाई के शैडो में रहे, उनको उतने मौके नहीं मिले अपना टैलेंट दिखाने के लिए और शायद… शायद… इंडिया के लिए और एक आखिरी बार वो मैच विनर बनने का एक सुनहरा मौका है उनके पास। करियर खत्म करने का और वर्ल्ड कप जिताकर। तो मुझे लगता है कि ये आदमी को लेकर जाना चाहिए।’ इस पर इरफान पठान ने जवाब में कहा, ‘यहां पर तो देखिए दिनेश कार्तिक की तारीफ करनी होगी, जो बैटिंग कर रहे हैं, कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। अपनी पूरी लय में दिख रहे हैं, लेकिन इंडियन क्रिकेट अलग लेवल पर होता है। वर्ल्ड कप अलग लेवल पर होता है, वर्ल्ड कप में आपको अनकैप्ड प्लेयर गेंदबाजी नहीं करेगा, वर्ल्ड कप में इम्पैक्ट नियम भी नहीं है, 11 ही खिलाड़ी खेलेंगे, 12 नहीं। वहां पर बैटिंग आपकी थोड़ी और छोटी हो जाती है। वो दबाव में खेलना अलग होता है। वहां पर चार या पांच गेंदबाज आपको मिलेंगे…’ अंबाती रायुडू ने बीच में ही इरफान को रोका और कहा, ‘यही सफेद कूकाबुरा बॉल ही मिलेगी और वो आदमी बहुत पका हुआ आदमी है।’ 

जहीर खान ने डिकोड किया ट्रैविस हेड का गेमप्लान, बाकी टीमों को चेताया

इरफान ने इसका जवाब दिया, ‘यही बॉल है और ये जसप्रीत बुमराह की बॉल है और ये किसी अनकैप्ड प्लेयर की बॉल है, जो पका हुआ गेंदबाज होता है उसमें और जो पका हुआ गेंदबाज नहीं होता है, उसमें जमीन-आसमान का फर्क होता है। आपने कहा कि दिनेश कार्तिक महेंद्र सिंह धोनी के शैडो में रहे, और अब जब धोनी नहीं हैं, तो दिनेश कार्तिक खेलें, लेकिन अगर धोनी नहीं हैं, तो हम ऋषभ पंत को, संजू सैमसन को क्यों नहीं देखेंगे। पंत अगर फॉर्म में नहीं होते, तो सोचा जा सकता था। मुझे लगता है कि यहां दिनेश कार्तिक के आगे संजू सैमसन हैं, जितेश शर्मा हैं…’

Video: हेड-क्लासेन ने जैसे प्रैक्टिस की, मैच में भी वैसे ही शॉट लगाए

इसके बाद इरफान पठान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अंबाती रायुडू सीएसके के खिलाड़ी हैं और सीएसके की टीम सीनियर खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

आपकी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त कर सकता है म्यूजिक, जानिए इसके गजब के फायदे

Next Post

Ram Navami 2024 Rangoli Designs: simple and beautiful rangoli designs to decorate your home rangoli pics

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP